27.7 C
Jaipur
Friday, July 25, 2025

पुरानी दिल्ली में कुएं पर बनी साड़ी की दुकान धंसी, कोई हताहत नहीं

Newsपुरानी दिल्ली में कुएं पर बनी साड़ी की दुकान धंसी, कोई हताहत नहीं

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में एक कुएं पर बनी दशकों पुरानी साड़ी की दुकान की फर्श बुधवार को ढह गई। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि घटना में दुकान में रखा सामान और फर्नीचर लगभग 15 फुट गहरे कुएं में समा गया।

चांदनी चौक ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय भार्गव ने बताया कि घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई, जब दुकान मालिक और दो अन्य लोग अंदर थे।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘दुकान की फर्श अचानक ढह गई। सब कुछ-लोग, अलमारियां, साड़ियां नीचे कुएं में समा गईं। शुक्र है कि किसी को चोट नहीं आई। स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और उन्हें बाहर निकाला।’’

भार्गव के मुताबिक, दुकानदार को इसका कोई अंदाजा नहीं था कि इमारत का निर्माण सूखे कुएं के ऊपर किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज की घटना के बाद ही लोगों को एहसास हुआ कि नीचे एक खोखली जगह है। हो सकता है कि सीवर का पानी वर्षों से उसमें रिस रहा हो, जिससे नींव कमजोर हो गई हो।’’

कुछ लोग इस घटना के लिए सीवर के खराब रखरखाव और मानसून के दौरान पुरानी दिल्ली में होने वाले जलभराव को जिम्मेदार मानते हैं। वहीं, अन्य लोगों का मानना है कि पुराने कुएं के कारण संरचनात्मक कमजोरी इसका मुख्य कारण है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार और दिल्ली जल बोर्ड की वर्षों की ‘‘लापरवाही’’ को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया और तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।

पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘पुरानी दिल्ली की पूरी सीवर प्रणाली जाम हो गई है। यह पूर्ववर्ती केजरीवाल सरकार के दस साल की उदासीनता का नतीजा है।’’

भाजपा ने दिल्ली जल बोर्ड के प्रभारी मंत्री प्रवेश वर्मा से अनुरोध किया कि वे पुरानी दिल्ली के सीवर नेटवर्क की तत्काल सफाई सुनिश्चित करें और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए एक व्यापक सीवर मास्टर प्लान पेश करें।

भाषा धीरज पारुल

पारुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles