26.5 C
Jaipur
Thursday, July 24, 2025

उप्र : एटा में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से युवक की मौत

Newsउप्र : एटा में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से युवक की मौत

एटा, 23 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक निजी क्लिनिक में एक झोलाछाप डॉक्टर की कथित लापरवाही के कारण एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उमेश कुमार त्रिपाठी ने कहा, ”हमें अलीगंज में एक युवक की मौत की सूचना मिली है। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। उपलब्ध जानकारी के आधार पर जांच करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’

यह घटना अलीगंज क्षेत्र के नगला भज्ज गांव स्थित जयप्रकाश क्लिनिक में हुई। दुर्वेश (22) नामक व्यक्ति को उसके परिवार के लोग मंगलवार को उल्टी-दस्त के इलाज के लिए लाए थे।

दुर्वेश के परिवार ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने दुर्वेश की नसों में कई शीशी तरल पदार्थ डाला। उसकी हालत बिगड़ने के बावजूद उसने उसे कहीं और ले जाने की अनुमति नहीं दी।

परिवार के एक सदस्य ने दावा किया कि डॉक्टर ने गारंटी दी थी कि वह दुर्वेश की तबीयत ठीक कर देगा। यह कहकर उसने उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर नहीं ले जाने दिया। जब दुर्वेश की हालत और बिगड़ गई तो परिजन उसे जबरन फर्रुखाबाद ले गए लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद आरोपी डॉक्टर क्लिनिक बंद करके फरार हो गया। अलीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अलीगंज क्षेत्राधिकारी नितीश गर्ग ने कहा, ”हमें अभी तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलते ही उचित जांच करके सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

भाषा

सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles