आगरा, 23 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस ने इसी साल मई में सामने आए अवैध धर्मांतरण के मामले में बुधवार को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आगरा पुलिस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक विगत चार मई को भारतीय न्याय संहिता और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज धर्मांतरण मामले की चल रही जांच में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान जुनैद कुरैशी (30), अब्दुल्ला (20) और अब्दुल रहीम (27) के रूप में हुई है। वे तीनों उत्तर-पूर्वी दिल्ली के रहने वाले हैं। इसके साथ इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 14 हो गई है।
आगरा पुलिस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक तीनों संदिग्धों को पहले गिरफ्तार किए गए संदिग्धों से पूछताछ के दौरान सामने आए नामों के आधार पर आगरा के आईएसबीटी इलाके से गिरफ्तार किया गया।
भाषा
सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत