26 C
Jaipur
Thursday, July 24, 2025

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के साथ महानदी जल विवाद के सौहार्दपूर्ण समाधान पर जोर दिया

Newsओडिशा के मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के साथ महानदी जल विवाद के सौहार्दपूर्ण समाधान पर जोर दिया

भुवनेश्वर, 23 जुलाई (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को कहा कि महानदी जल बंटवारे को लेकर पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के साथ जारी विवाद को केंद्र के सहयोग से दोनों राज्यों के बीच बातचीत के जरिये सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाया जा सकता है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

राज्य सचिवालय लोक सेवा भवन में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में माझी ने छत्तीसगढ़ के साथ महानदी जल विवाद के समाधान पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में माझी के हवाले से कहा गया है, ‘मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि केंद्रीय जल आयोग में समस्या के समाधान के लिए किए जा रहे प्रयास धीमी गति से आगे बढ़ रहे हैं, इसलिए केंद्र सरकार के सहयोग से दोनों राज्यों के बीच बातचीत के जरिये इसे सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाया जा सकता है।’

माझी ने कहा कि केंद्रीय जल आयोग वार्ता में तकनीकी सहायता प्रदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि इससे ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद का समाधान होगा और दोनों राज्यों के बीच संबंध बेहतर होंगे।

भाषा आशीष पारुल

पारुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles