लंदन, 23 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के लिए बुधवार को ब्रिटेन की अपनी दो दिवसीय यात्रा शुरू की। इस यात्रा के दौरान भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को औपचारिक रूप दिया जाना है।
मोदी बृहस्पतिवार को ब्रिटेन के अपने समकक्ष केअर स्टार्मर के साथ व्यापक वार्ता करेंगे, जिसमें दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को नयी गति प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है।
स्टार्मर, चेकर्स में वार्ता के लिए मोदी की मेजबानी करने वाले हैं। चेकर्स ब्रिटिश प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास है, जो लंदन से 50 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है।
सूत्रों ने बताया कि वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और उनके ब्रिटिश समकक्ष जोनाथन रेनॉल्ड्स दोनों प्रधानमंत्रियों की मौजूदगी में मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।
रवाना होने से पहले अपने वक्तव्य में, मोदी ने कहा कि भारत और ब्रिटेन एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं, जिसमें हाल के वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।
उन्होंने कहा, ‘हमारा सहयोग व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, नवाचार, रक्षा, शिक्षा, अनुसंधान, स्थिरता, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संबंधों सहित कई क्षेत्रों में फैला हुआ है।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें और स्टार्मर को द्विपक्षीय आर्थिक साझेदारी को और बढ़ाने का अवसर मिलेगा।
इस यात्रा के दौरान मोदी महाराजा चार्ल्स तृतीय से भी मिलेंगे।
ब्रिटेन की यात्रा के बाद मोदी मालदीव जाएंगे।
भाषा आशीष पारुल
पारुल