26.5 C
Jaipur
Thursday, July 24, 2025

ओमान की खाड़ी में अमेरिकी युद्धपोत से हुआ ईरानी नौसेना के हेलीकॉप्टर का आमना-सामना

Newsओमान की खाड़ी में अमेरिकी युद्धपोत से हुआ ईरानी नौसेना के हेलीकॉप्टर का आमना-सामना

तेहरान, 23 जुलाई (एपी) ईरानी नौसेना के एक हेलीकॉप्टर ने बुधवार को ओमान की खाड़ी में ईरानी जल क्षेत्र की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहे एक अमेरिकी युद्धपोत के सामने उड़ान भरी। ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने यह जानकारी दी।

यह घटना ईरान और इजराइल के बीच 12 दिनों के युद्ध के बाद ईरानी और अमेरिकी सेनाओं के बीच पहला आमना-सामना था। युद्ध के दौरान अमेरिकी बी-52 बमवर्षक विमानों ने ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया था।

ईरानी सेना ने अमेरिकी नौसेना के विध्वंसक पोत यूएसएस फिट्जगेराल्ड का सामना करने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा था, जो स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10 बजे जलक्षेत्र के पास पहुंचा था।

एपी आशीष पारुल

पारुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles