26.5 C
Jaipur
Thursday, July 24, 2025

ईडी ने टीएमसी के पूर्व सांसद के खिलाफ मामले में 127 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर जब्त किए

Newsईडी ने टीएमसी के पूर्व सांसद के खिलाफ मामले में 127 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर जब्त किए

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पूर्व सांसद और व्यवसायी कंवर दीप सिंह के बेटे के 127 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के शेयरों को कुर्क किया है। ईडी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ईडी ने बताया कि यह मामला कथित तौर पर 1,900 करोड़ रुपये की पोंजी योजना धोखाधड़ी से जुड़ा है।

धन शोधन का यह मामला कोलकाता पुलिस और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा अलकेमिस्ट टाउनशिप, अलकेमिस्ट इंफ्रा रियल्टी और अलकेमिस्ट समूह के निदेशकों समेत कंवर दीप सिंह के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर किया गया।

आरोपियों पर सामूहिक निवेश योजनाओं के माध्यम से अवैध रूप से 1,848 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बड़े पैमाने पर आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया गया था।

आरोपियों ने कथित रूप से निवेशकों को अधिक ‘रिटर्न’ की पेशकश की थी या उन्हें भूखंड, फ्लैट और विला आवंटित करने का झूठा वादा किया गया था।

भाषा यासिर रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles