31.9 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

पोस्टमार्टम के दौरान कान की बालियां चोरी हो गईं: आरसीबी भगदड़ में जान गंवाने वाली की मां का आरोप

Newsपोस्टमार्टम के दौरान कान की बालियां चोरी हो गईं: आरसीबी भगदड़ में जान गंवाने वाली की मां का आरोप

बेंगलुरु, 24 जुलाई (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के आईपीएल में जीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास चार जून को मची भगदड़ में जान गंवाने वाली 14 वर्षीय लड़की की मां ने पुलिस ने आरोप लगाया गया है कि पोस्टमार्टम के दौरान उसकी बेटी की सोने की बालियां एवं अन्य सामानों की चोरी हो गयी।

जान गंवाने वाली लड़की दिव्यांशी की मां अश्विनी ने इस सिलसिले में बृहस्पतिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

अश्वनी ने संवाददाताओं से कहा कि परिवार द्वारा उपहार में दी गईं कान की बालियां दिव्यांशी के लिए भावनात्मक रूप से बहुत अहम थीं तथा अंत्यपरीक्षण के बाद जब दिव्यांशी का शव लौटाया गया, तब ये बालियां गायब थीं।

उन्होंने बताया, ‘‘दिव्यांशी ने एक साल से उन बालियों को नहीं उतारा था। परिवार ने ये बालियां उपहार के तौर पर दी थीं तथा उसका गहरा भावनात्मक मोल था। हम उन्हें याद के तौर पर संभालकर रखना चाहते थे।’’

अश्विनी का दावा है कि उन्होंने अस्पताल के डीन समेत कई अधिकारियों और थानों से संपर्क किया, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

उन्होंने कहा, ‘‘चोरी की बात सबने मानी, पर बालियां वापस नहीं दी गयीं। यह सिर्फ बालियों की कीमत की बात नहीं है। वे हमारी भावनाओं से जुड़ी हैं।’

पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

चार जून को आरसीबी के जुलूस में भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे।

भाषा राखी राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles