31.9 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

उपराष्ट्रपति के चुनाव में साझा उम्मीदवार उतार सकता है ‘इंडिया’ गठबंधन: सूत्र

Newsउपराष्ट्रपति के चुनाव में साझा उम्मीदवार उतार सकता है ‘इंडिया’ गठबंधन: सूत्र

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन उपराष्ट्रपति के चुनाव में साझा उम्मीदवार उतार सकता है, हालांकि सभी घटक दलों से विचार-विमर्श के बाद ही इस पर अंतिम निर्णय किया जाएगा। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

विपक्षी गठबंधन के एक वरिष्ठ नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर यह भावना है कि इसमें उम्मीदवार उतारा जाए, चाहे नतीजे कुछ भी हों क्योंकि ऐसा करने से राजनीतिक संदेश जाएगा।’’

जगदीप धनखड़ ने बीते सोमवार शाम स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि उनके इस्तीफे के पीछे के कारणों को लेकर लगातार अटकलों का दौर जारी है।

संसद के दोनों सदनों की सदस्य संख्या इस समय 782 है और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में विजयी उम्मीदवार को 392 वोट हासिल करने होंगे, बशर्ते सभी पात्र मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य (मनोनीत सदस्यों समेत) उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करते हैं।

लोकसभा में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 542 सदस्यीय सदन में 293 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है, वहीं ‘इंडिया’ गठबंधन के पास 234 सदस्य हैं।

सत्तारूढ़ गठबंधन को राज्यसभा में लगभग 130 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। उच्च सदन में भारत के पास 79 सदस्यों का समर्थन है।

चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही तारीखों की घोषणा करेगा।

भाषा हक

हक रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles