मुंबई, 24 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र पुलिस ने मुंबई के बोरीवली इलाके में 45 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी पालतू मुर्गी के साथ अश्लील हरकतें करने और पड़ोसी के नाबालिग बेटे को अश्लील सामग्री दिखाकर उसका यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात को हुई और आरोपी के घर के सामने रहने वाले एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर उक्त कार्रवाई कई गई।
शिकायत के अनुसार, “अविवाहित आरोपी राजेंद्र रहाटे के घर में दर्जनों पालतू मुर्गियां हैं। 22 जुलाई की रात करीब 10:30 बजे शिकायतकर्ता ने आरोपी को उसके कमरे में एक मुर्गी के साथ अश्लील हरकत करते देखा।”
एक अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपने मोबाइल फोन से घटना की रिकॉर्डिंग शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के 10 वर्षीय बेटे ने बाद में उसे बताया कि आरोपी ने उसे 2021 से कई बार अपने मोबाइल फोन पर अश्लील सामग्री दिखाई थी और उसे अपने माता-पिता को इसके बारे में न बताने की चेतावनी दी थी।
अधिकारी के मुताबिक, शिकायत के आधार पर पुलिस ने रहाटे को पूछताछ के लिए बुलाया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि लड़के का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में रहाटे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
अधिकारी ने कहा, ‘आरोपी के खिलाफ और आरोप जोड़ने के लिए पशु क्रूरता के पहलू की भी जांच की जा रही है। किसी भी पशु के साथ अप्राकृतिक कृत्य क्रूरता का कारण बनता है, जो पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का भी उल्लंघन है।’
भाषा नोमान पारुल
पारुल