31.9 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

पीएमके के संस्थापक रामदॉस ने पुलिस से अपने बेटे अंबुमणि की पदयात्रा रोकने का आग्रह किया

Newsपीएमके के संस्थापक रामदॉस ने पुलिस से अपने बेटे अंबुमणि की पदयात्रा रोकने का आग्रह किया

विल्लुपुरम, 24 जुलाई (भाषा) पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के संस्थापक-नेता एस रामदॉस ने बृहस्पतिवार को कहा कि पुलिस अधिकारियों को उत्तरी तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था की गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए उनके बेटे अंबुमणि की पदयात्रा पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।

एस रामदॉस ने अंबुमणि की प्रस्तावित पदयात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि यह 25 जुलाई से शुरू होने वाली है और उनकी पार्टी ने इस संबंध में पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने यहां निकटवर्ती थाईलापुरम-तिंडीवनम स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमने पदयात्रा के खिलाफ पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के समक्ष शिकायत दर्ज कराकर (पदयात्रा के खिलाफ) कार्रवाई की मांग की है। चूंकि उत्तरी तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना है, इसलिए पुलिस को अधिक सावधानी बरतनी चाहिए और इस पदयात्रा पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।’’

इसके अलावा, रामदॉस ने कहा कि हालांकि उन्हें पता है कि उनके आवास में जासूसी उपकरण किसने लगाया था और इसके पीछे क्या उद्देश्य था फिर भी वह तत्काल कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, क्योंकि इससे चल रही पुलिस जांच प्रभावित हो सकती है।

भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles