चाईबासा (झारखंड), 24 जुलाई (भाषा) झारखंड पुलिस ने एक वित्तीय फर्म के रिकवरी एजेंट की हत्या के मामले में बृहस्पतिवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) बहमन तूती ने बताया कि आरोपियों की पहचान रवि टोप्पो और विजय दास के रूप में हुई हैं। वारदात में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई हैं।
इस मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या बढ़कर अब चार हो गयी हैं।
चाईबासा के सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी नीमडीह में 13 जुलाई को सुमित सिंह यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पिता राजकुमार सिंह यादव के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
इससे पहले 20 जुलाई को दो अन्य आरोपियों अभिजीत अधिकारी और सौरव राज उर्फ विक्टर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
एसडीपीओ के अनुसार, विशेष जांच दल (एसआईटी) ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद कुल पांच हमलावरों की पहचान की है। शेष आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
भाषा राखी देवेंद्र
देवेंद्र