फ्रैंकफर्ट (जर्मनी), 24 जुलाई (एपी) यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) ने अमेरिकी प्रशासन की तरफ से लगाए उच्च सीमा शुल्क के बीच नीतिगत ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं करने का बृहस्पतिवार को फैसला किया।
यूरो मुद्रा का इस्तेमाल करने वाले 20 देशों के लिए केंद्रीय बैंक की भूमिका निभाने वाले ईसीबी की शासी परिषद ने यह तय किया कि प्रमुख नीतिगत दर दो प्रतिशत पर बरकरार रखी जाएगी।
ईसीबी की अध्यक्ष क्रिस्टीन लेगार्ड ने बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था ने चुनौतीपूर्ण वैश्विक परिवेश में अभी तक जुझारू रवैया दिखाया है। इसी के साथ यह परिवेश खासकर व्यापार विवादों के संदर्भ में बेहद अनिश्चित भी बना हुआ है।’’
ईसीबी पिछले साल जून से ब्याज दर में आठ बार कटौती कर चुका है। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद बढ़ी महंगाई को काबू में करने के लिए केंद्रीय बैंक ने 2022-23 में ब्याज दर को बढ़ाया था।
विश्लेषकों का मानना है कि मानक ब्याज दर के चार प्रतिशत के रिकॉर्ड स्तर से गिरकर दो प्रतिशत आने के बावजूद सितंबर में एक और कटौती की गुंजाइश बनी हुई है।
एपी प्रेम
प्रेम अजय
अजय