30.1 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

ओडिशा : गंधमर्दन पहाड़ी से छत्तीसगढ़ के 17 पर्यटकों को बचाया गया

Newsओडिशा : गंधमर्दन पहाड़ी से छत्तीसगढ़ के 17 पर्यटकों को बचाया गया

संबलपुर, 24 जुलाई (भाषा) ओडिशा पुलिस ने लगातार भारी बारिश के कारण गंधमर्दन की पहाड़ियों पर फंसे छत्तीसगढ़ के 17 पर्यटकों को बुधवार को रात भर चले अभियान के दौरान बचा लिया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि समूह में 13 महिलाएं और चार पुरुष थे, जो छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से आए थे।

बचाव अभियान में शामिल पुलिस अधिकारी निरंजन बारिक ने बताया कि पर्यटकों ने बुधवार शाम बरगढ़ जिले के नृसिंहनाथ से पड़ोसी बोलनगीर जिले के हरिशंकर तक की यात्रा शुरू की थी।

उन्होंने बताया कि खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण पर्यटक रास्ता भटक गए और रात भर पहाड़ी पर फंसे रहे।

बारिक के अनुसार, सूचना मिलने पर बरगढ़ जिला पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया और जिला स्वयंसेवक बल की एक टीम को आवश्यक खाद्य आपूर्ति, प्राथमिक चिकित्सा किट और बचाव उपकरण के साथ मौके पर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि टीम चुनौतीपूर्ण भौगोलिक स्थिति का सामना करते हुए बृहस्पतिवार तड़के फंसे हुए पर्यटकों तक पहुंच गई।

बारिक के मुताबिक, ‘‘पर्यटकों को मौके पर ही भोजन और प्रारंभिक चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई। इसके बाद उन्हें सुरक्षित रूप से नृसिंहनाथ स्थित आधार शिविर में वापस ले जाया गया, जहां एक चिकित्सा दल ने उनकी जांच की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सभी पर्यटकों की हालत स्थिर पाई गई। कुछ को एहतियात के तौर पर चिकित्सकों ने कुछ सामान्य दवाएं दीं।’’

बारिक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सहाय मीणा ने व्यक्तिगत रूप से बचाव अभियान की निगरानी की, जबकि पुलिस महानिरीक्षक (उत्तरी रेंज) हिमांशु लाल ने बचाव प्रयासों का जायजा लेने के लिए घटनास्थल का दौरा किया।

भाषा धीरज पारुल

पारुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles