30.1 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

त्रिपुरा के सांसद बिप्लब देब ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से की मुलाकात

Newsत्रिपुरा के सांसद बिप्लब देब ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से की मुलाकात

अगरतला, 24 जुलाई (भाषा) पश्चिम त्रिपुरा के सांसद बिप्लब कुमार देब ने बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय आवास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और उनसे लाइट हाउस परियोजना के निर्माण में तेजी लाने का आग्रह किया।

इससे पहले, देब ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों व सड़क परियोजनाओं पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक जनवरी, 2022 को देश भर में छह लाइट हाउस परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी, जिसमें अगरतला की परियोजना भी शामिल है।

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री देब ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘त्रिपुरा में लाइट हाउस परियोजना की प्रगति पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों और विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। अतिरिक्त धनराशि के आवंटन के माध्यम से परियोजना को शीघ्र पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles