29.2 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

मनसे कार्यकर्ताओं ने मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर होटलों के बाहर गुजराती में लिखे साइनबोर्ड हटाए

Newsमनसे कार्यकर्ताओं ने मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर होटलों के बाहर गुजराती में लिखे साइनबोर्ड हटाए

ठाणे/पालघर, 24 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने मराठी साइनबोर्ड के इस्तेमाल की मांग को लेकर ठाणे और पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर स्थित कई होटलों के बाहर गुजराती में लिखे साइनबोर्ड जबरन हटा दिए। स्थानीय सूत्रों ने यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र का पालघर जिला गुजरात की सीमा से लगा हुआ है।

यह प्रदर्शन राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में हिंदी को अनिवार्य किए जाने को लेकर उठे विवाद के तुरंत बाद शुरू हुआ।

सूत्रों ने बताया कि मनसे समर्थकों ने हलोली गांव के पास एक होटल के बाहर गुजराती में लिखा साइनबोर्ड तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि कई होटलों ने गुजराती में लिखे अपने बोर्ड काले कपड़े से ढक दिए हैं।

भाषा पारुल आशीष

आशीष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles