नोएडा, 24 जुलाई (भाषा): उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर के साथ साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में भारी लाभ का झांसा देकर करीब 2.89 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने गुरुवार को इस घटना की जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ठगों ने व्हाट्सऐप के माध्यम से पीड़ित से संपर्क किया और धीरे-धीरे भरोसा जीतकर उन्हें अपने जाल में फंसा लिया। धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) प्रीति यादव ने बताया कि सेक्टर-36 निवासी सेवानिवृत्त प्रोफेसर रामकृष्ण शिवपुरी ने शिकायत में कहा है कि उन्हें एक अप्रैल को व्हाट्सऐप पर एक मैसेज मिला, जिसके बाद एक कॉल आई। कॉल करने वाली ने खुद को कीर्ति सर्राफ बताया और कहा कि वह कोलकाता स्थित एबोट वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी में फंड मैनेजर है।
कीर्ति ने दावा किया कि उनकी कंपनी शेयर बाजार में निवेश कर 24 घंटे के भीतर 25 से 30 फीसदी तक का मुनाफा दिला सकती है। इसके बाद दो दिनों तक कंपनी के बारे में जानकारी दी गई और पीड़ित को एक व्हाट्सऐप ग्रुप में शामिल कर लिया गया।
बाद में, जालसाजों ने अलग-अलग 21 से अधिक ट्रांजैक्शनों में प्रोफेसर से कुल 2.89 करोड़ रुपये विभिन्न बैंक खातों में जमा करा लिए। जब प्रोफेसर ने रकम वापस निकालने की कोशिश की, तो उनसे अलग-अलग तरह के कर और शुल्क जमा करने को कहा गया। शुरुआत में कुछ राशि लौटाई भी गई, जिससे भरोसा बना रहा, लेकिन जब मांगें लगातार बढ़ने लगीं, तब जाकर उन्हें ठगी का संदेह हुआ।
प्रोफेसर ने तत्काल साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया, और पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
(भाषा)
सं. रवि कांत