मेलबर्न, 25 जुलाई (एपी) दक्षिण प्रशांत महासागर के देश समोआ द्वीप के पास शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि समोआ की राजधानी आपिया से 440 किलोमीटर (273 मील) दक्षिण-पश्चिम में 314 किलोमीटर की गहराई पर भूकंप आया था।
‘समोआ ऑब्ज़र्वर’ समाचार वेबसाइट पर जारी खबर में बताया गया कि जेरेट मलिफा नामक कर्मचारी ने कहा कि भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान या किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
मलिफा की ओर से भेजे गए एक ईमेल में कहा गया कि समोआ मौसम सेवा ने पुष्टि की है कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है।
समोआ ‘‘रिंग ऑफ फायर’’ पर स्थित है। प्रशांत महासागर में स्थित ‘‘रिंग ऑफ फायर’’ में भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट की घटनाएं आम हैं।
एपी
प्रीति सुरभि
सुरभि