28.9 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

सरकार एसआईआर पर चर्चा नहीं करने के लिए बहाने बना रही है: कांग्रेस

Newsसरकार एसआईआर पर चर्चा नहीं करने के लिए बहाने बना रही है: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि सरकार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर संसद में चर्चा के लिए तैयार नहीं है और वह तकनीकी कारणों का हवाला देकर बहाने बना रही है ताकि ‘वोट चोरी’ को छिपा सके।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद सदन में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने यह भी कहा कि अगले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब विदेश से लौट आएंगे तो पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर के विषय पर चर्चा होगी।

गोगोई ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस सप्ताह की शुरुआत में विपक्ष ने मांग की कि पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो और प्रधानमंत्री जवाब दें। मंगलवार के बाद पहलगाम को लेकर हमने कोई बात नहीं रखी क्योंकि हमें पता था कि इस सप्ताह इस पर चर्चा नहीं हो सकती क्योंकि प्रधानमंत्री को विदेश जाना है।’’

उनका कहना था, ‘‘बीते मंगलवार से लेकर अब तक नहीं बताया गया कि एसआईआर पर चर्चा होगी या नहीं। लोकसभा अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई बैठक के बाद भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि एसआईआर पर चर्चा होगी या नहीं।’’

गोगोई ने दावा किया, ‘‘सरकार तकनीकी कारणों का हवाला दे रही है। मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि आप बहाने मत बनाइए। आप चुनावी प्रक्रिया पर विशेष चर्चा करवाइए। कई प्रावधान हैं जिनके तहत सदन में चर्चा हो सकती है।’’

उनका कहना था कि अगर मंशा है तो चर्चा हो सकती है, लेकिन अगर ‘वोट चोरी’ करनी है और चोरी छुपानी है तो फिर तकनीकी कारणों का बहाना बनाया जा सकता है।

भाषा हक हक वैभव

वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles