… अमनप्रीत सिंह …
नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल की दो साल के अंतराल तो वहीं युगल खिलाड़ी युकी भांबरी की पिछले दो मुकाबलों से बाहर रहने के बाद शुक्रवार को डेविस कप टीम में वापसी हुई। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की चयन समिति ने स्विट्जरलैंड की मेजबानी में होने वाले मैच के लिए आठ सदस्यीय टीम का चयन किया है। भारत 12 सितंबर से इंडोर कोर्ट पर खेले जाने वाले विश्व ग्रुप एक के पहले दौर के मुकाबले के लिए बील शहर की यात्रा करेगा। नागल पिछली बार सितंबर 2023 में लखनऊ में मोरक्को के खिलाफ घरेलू मुकाबले में खेले थे। उन्होंने इस मुकाबले के दोनों एकल मैच जीतकर भारत की 4-1 की जीत में अहम योगदान दिया था। वह फरवरी 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक मुकाबले के लिए नहीं गए थे और इसके बाद स्वीडन तथा टोगो के खिलाफ मैच भी नहीं खेल पाए थे। मौजूदा सत्र में खराब फॉर्म से जूझ रहे नागल विश्व रैंकिंग में शीर्ष-300 खिलाड़ियों की सूची से बाहर हो गए हैं। इस महीने इटली में ट्राएस्टे चैलेंजर में सेमीफाइनल तक पहुंचना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। नागल (विश्व रैंक 306) के अलावा करण सिंह (403) और युवा आर्यन शाह (442) को एकल खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। शशिकुमार मुकुंद (463) और प्रतिभावान दक्षिणेश्वर सुरेश (790) इस मुकाबले के लिए रिजर्व (वैकल्पिक) एकल खिलाड़ी होंगे। शीर्ष रैंक वाले भारतीय युकी (विश्व रैंक 35) और एन श्रीराम बालाजी (75) युगल खिलाड़ी के रूप में टीम में चुने गए हैं, जिसमें ऋत्विक बोलिपल्ली (77) रिजर्व खिलाड़ी होंगे। युकी पाकिस्तान गए थे और उन्होंने इस्लामाबाद में टीम को 4-0 से जीत दिलाने में योगदान भी दिया था। वह इसके बाद हालांकि राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं थे। यह मुकाबला तेज माने जाने वाले इंडोर कोर्ट पर खेला जाएगा। नागल का खेल धीमी कोर्ट के लिए सबसे उपयुक्त है। भारतीय टेनिस टीम के कप्तान रोहित राजपाल ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘सुमित नागल का रैंकिंग में शीर्ष 100 तक का सफर शानदार रहा है। वह शीर्ष स्तर पर खेलते हैं और आपने खेल में बदलाव करने में सक्षम हैं। यह हालांकि आसान नहीं होगा।’’ कुछ ऊंची रैंकिंग वाले खिलाड़ियों की जगह दक्षिणेश्वर को टीम में शामिल करने के बारे में पूछे जाने पर राजपाल ने कहा, ‘‘हम कुछ समय से उनके खेल पर नजर रख रहे हैं। उनका हार्ड कोर्ट गेम अच्छा है। वह 6.5 फुट लंबे हैं और उनकी सर्विस काफी अच्छी है। इंडोर कोर्ट पर यह टीम के लिए फायदेमंद होगा। मुझे लगता है कि इस टाई में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अभ्यास मैच खेलेंगे और फॉर्म, फिटनेस और मैच की परिस्थितियों के आधार पर अंतिम टीम का चयन करेंगे।’’ यह देखना दिलचस्प होगा कि स्विट्जरलैंड की टीम कैसी होगी। वे डेविस कप क्वालिफायर में स्पेन से 1-3 से हार गए थे। जेरोम किम उनके सर्वोच्च रैंक वाले एकल खिलाड़ी हैं। वह 145वें नंबर पर हैं। उनके बाद स्टेन वावरिंका (156), मार्क-एंड्रिया ह्यूसलर (170) और डोमिनिक स्ट्राइकर (205) हैं। विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत धन प्राप्त करने वाले सभी टेनिस खिलाड़ियों ने वादा किया है कि वे राष्ट्रीय टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। डेविस कप के पूर्व कोच नंदन बल के नेतृत्व वाली चयन समिति ने रामकुमार रामनाथन को टीम से बाहर कर दिया। उनका बाहर किया जाना अपेक्षित था क्योंकि 30 वर्षीय खिलाड़ी इस सत्र में अच्छी लय में नहीं है। भारत ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ डेविस कप के तीन मुकाबलों में दो बार जीत हासिल की है। पिछली बार दोनों टीमें 1993 में कलकत्ता साउथ क्लब के ग्रास कोर्ट पर भिड़ी थीं, जहां मेजबान भारत ने स्विट्जरलैंड को 3-2 से हराया था। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम 2026 डेविस कप क्वालिफायर में प्रतिस्पर्धा करेगी, जबकि हारने वाले देश को अगले साल विश्व ग्रुप एक प्ले-ऑफ में वापस जाना होगा। डेविस कप टीम: एकल: सुमित नागल, करण सिंह और आर्यन शाह। युगल: युकी भांबरी और एन श्रीराम बालाजी। रिजर्व: दक्षिणेश्वर सुरेश, शशिकुमार मुकुंद और रित्विक बोलीपल्ली। भाषा आनन्द नमितानमिता