28.9 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

आदित्यनाथ ने दूसरे सबसे लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री बनने पर मोदी को बधाई दी

Newsआदित्यनाथ ने दूसरे सबसे लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री बनने पर मोदी को बधाई दी

लखनऊ, 25 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे से सबसे लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री बनने पर शुक्रवार को नरेन्द्र मोदी को बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पीछे छोड़कर सबसे लंबे कार्यकाल वाले दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं। सबसे अधिक समय तक इस पद पर रहने का रिकार्ड प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम है।

आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 4,078 दिन की अखंड राष्ट्रसेवा कर्तव्य की कालजयी साधना बन चुकी है। आपका हर क्षण, हर निर्णय मां भारती के वैभव को समर्पित रहा है।”

उन्होंने कहा, “इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ नागरिकों की ओर से आपका हार्दिक अभिनंदन प्रधानमंत्री जी!”

आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपने कार्यकाल के 4,078 दिन पूरे कर लिए। इंदिरा गांधी 24 जनवरी, 1966 से 24 मार्च, 1977 तक लगातार 4,077 दिन तक प्रधानमंत्री रही थीं।

सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड जवाहरलाल नेहरू के नाम है। वह 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 के बीच छह हजार से अधिक दिन तक इस पद पर रहे।

भाषा आनन्द जोहेब

जोहेब

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles