भुवनेश्वर, 25 जुलाई (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने ओडिशा के वन विभाग के एक अधिकारी के आवास से 1.44 करोड़ रुपये नकद और 1.5 किलोग्राम सोना शुक्रवार को बरामद किया। यह अफसर कोरापुट जिले में उप रेंजर के रूप में कार्यरत है। एक बयान में यह जानकारी दी गई है।
सतर्कता विभाग ने जेपोर वन रेंज के उप रेंजर-सह-प्रभारी रेंजर राम चंद्र नेपक के छह ठिकानों पर तलाशी अभियान शुरू किया। यह तलाशी अभियान उनके आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने के आरोप के आधार पर चलाया गया।
विभाग ने एक बयान में कहा कि अधिकारी का सकल मासिक वेतन 76,880 रुपये (शुद्ध 69,680 रुपये) है। नेपक ने नौ मार्च, 1989 को कोरापुट में सामाजिक वानिकी प्रभाग के अंतर्गत एक ग्राम वन कर्मी के रूप में अपना करियर शुरू किया था।
इसमें कहा गया है कि रामचंद्र नेपक के खिलाफ छापेमारी के तहत उनके जेपोर टाउन के गोल्डन हाइट रेजिडेंशियल अपार्टमेंट में स्थित फ्लैट में एक गुप्त तिजोरी में छिपाए गए लगभग 1.4 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। गिनती के लिए मशीनें लगा दी गई हैं और गिनती का काम जारी है।’
इसमें यह भी कहा गया है कि 1.5 किलोग्राम सोना, 4.63 किलोग्राम चांदी, सोने के चार बिस्कुट, सोने के 16 सिक्के और जेपोर टाउन में दो उच्च कीमत के भूखंडों का भी पता चला है।
हालांकि, नेपक ने दावा किया कि उनके यहां पाई गई संपत्तियां उनके बेटे और पत्नी की हैं, जो कारोबार कर रहे हैं। सोने और चांदी की बरामदगी के बारे में उन्होंने कहा, ‘सोना और चांदी उन्हें और उनके बेटे की शादी के दौरान उपहार के रूप में मिले थे। इसमें कुछ भी अवैध नहीं है।’
विभाग ने कहा कि छापेमारी जारी है और दस्तावेजों, संपत्तियों और वित्तीय रिकॉर्ड का सत्यापन भी जारी है।
भाषा नोमान वैभव
वैभव