28.9 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

राजस्थान: स्कूल हादसे के बाद ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

Newsराजस्थान: स्कूल हादसे के बाद ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

जयपुर, 25 जुलाई (भाषा) झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की इमारत का हिस्सा ढहने से गुस्साए स्थानीय निवासियों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

इस घटना में कम से कम सात छात्रों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

गांववालों ने गुराड़ी चौराहे पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया।

घटना के समय स्कूल में मौजूद रहे कुछ छात्र भी अपने अभिभावकों के साथ भी प्रदर्शन में शामिल हुए।

एक छात्रा ने संवाददाताओं को बताया, ‘मैं और कुछ अन्य छात्र एक कक्षा के दरवाजे के पास बैठे थे। ऊपर से बजरी के कुछ टुकड़े गिरने लगे। कुछ ही देर बाद, हमारी कक्षा से सटा कमरा ढह गया। चूंकि हम दरवाजे के पास बैठे थे, इसलिए तुरंत बाहर की ओर भाग गए।’

छात्रा ने बताया कि उसके माता-पिता और वहां मौजूद अन्य लोगों ने मलबे में फंसे छात्रों को निकालना शुरू किया। एक अन्य छात्रा ने कहा, ‘हम डर गए और रोने लगे।’

एक स्थानीय व्यक्ति ने पीड़ितों के परिवारों के लिए एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की।

उन्होंने कहा, ‘यह घटना प्रशासन की लापरवाही के कारण हुई। सरकार को पीड़ित परिवारों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देना चाहिए।’

भाषा पृथ्वी

जोहेब

जोहेब

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles