नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एक युवती से दोस्ती को लेकर ईर्ष्या के चलते 20 वर्षीय युवक ने एक अन्य युवक का कथित तौर पर गला रेत दिया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर निवासी आरोपी अक्षत शर्मा ने 21 वर्षीय हर्ष भाटी पर ब्लेड से हमला किया। आरोपी ने भाटी को कई बार लड़की से दूरी बनाने की चेतावनी दी थी।
पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अभिषेक धनिया ने कहा, ‘हर्ष के गले में घातक चोट आई लेकिन वह बच गया।’
यह घटना 17 जुलाई को तब हुई जब हर्ष लड़की के साथ खड़ा था। उसी समय अक्षत वहां आया और कथित तौर पर उसका गला ब्लेड से काट दिया।
अस्पताल से प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पांडव नगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।
डीसीपी ने कहा, ‘अक्षत लड़की से भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ था और इस वजह से वह हर्ष के लगातार लड़की से मिलने से नाराज था।’
पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए दो विशेष टीमों का गठन किया जिसमें एक एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड की और दूसरी पांडव नगर थाने की टीम थी।
पुलिस ने बताया कि जब टीम आरोपी के घर पहुंची, तब तक वह फरार हो चुका था। बाद में एक सूचना के आधार पर उसके घर के पास जाल बिछाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कथित तौर पर अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि उसने ईर्ष्या और मानसिक तनाव की स्थिति में हमला किया था।
डीसीपी ने बताया कि आरोपी ओपन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा है और आइसक्रीम बेचता है। मामले की जांच जारी है।
भाषा
राखी नरेश
नरेश