मैनचेस्टर , 25 जुलाई (भाषा) जो रूट और ओली पोप की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 135 रन की अटूट साझेदारी से इंग्लैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला के चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच तक दो विकेट पर 332 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
इंग्लैंड अब भारत की पहली पारी में 358 रन से सिर्फ 26 रन पीछे हैं।
लंच के लिए खेल रोके जाते समय पोप 70 और रूट 63 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
भारतीय गेंदबाजों के लिए दिन का पहला सत्र पूरी तरह से निराशाजनक रहा, जहां रूट और पोप ने उन्हें विकेट चटकाने के मौके नहीं दिये।
अंशुल कंबोज की गेंद पर विकेट के करीब से कीपिंग कर रहे ध्रुव जुरेल ने पोप के मुश्किल कैच लपकने में नाकाम रहे तो वहीं दिन की शुरुआत में रविंद्र जडेजा के थ्रो विकेट के दूर से निकला जिससे रूट रन आउट होने से बच गये।
रूट ने अपनी पारी के दौरान भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ (13288) और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान हरफनमौला (13289) के टेस्ट रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
वह टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालो की सूची में तीसरे पायदान पर पहुंच गये।
उन से ज्यादा रन सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (13378) और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (15921) के नाम है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता