नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को भारतीय सेना के लिए वायु रक्षा अग्नि नियंत्रण रडार की खरीद के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ 2,000 करोड़ रुपये के एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये।
मंत्रालय ने कहा कि ये अग्नि नियंत्रण रडार लड़ाकू विमानों, लड़ाकू हेलीकॉप्टरों और दुश्मन के ड्रोन समेत सभी प्रकार के हवाई खतरों का पता लगाने में सक्षम होंगे।
इसने कहा कि लगभग 2,000 करोड़ रुपये की खरीद ‘भारतीय-स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित श्रेणी’ के ढांचे के तहत कार्यान्वित की जाएगी।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘न्यूनतम 70 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री के साथ, ये अग्नि नियंत्रण रडार लड़ाकू विमान, लड़ाकू हेलीकॉप्टर और दुश्मन ड्रोन समेत सभी प्रकार के हवाई खतरों का पता लगाने में सक्षम होंगे।’’
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘यह वायु रक्षा रेजिमेंटों के आधुनिकीकरण में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा और भारतीय सेना की परिचालन तत्परता को बढ़ाएगा। साथ ही राष्ट्र के आर्थिक विकास में भी योगदान देगा।’’
भाषा
देवेंद्र पवनेश
पवनेश