28.9 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

सोना बीएल़डब्ल्यू प्रिसिजन की एजीएम आयोजित, संजय कपूर की मां ने जताई थी आपत्ति

Newsसोना बीएल़डब्ल्यू प्रिसिजन की एजीएम आयोजित, संजय कपूर की मां ने जताई थी आपत्ति

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) वाहन कलपुर्जा कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर की मां रानी कपूर की स्थगन की मांग के बावजूद शुक्रवार को आयोजित की गई।

रानी कपूर ने 24 जुलाई को एक पत्र लिखकर कपूर परिवार के प्रतिनिधि के तौर पर कुछ निदेशकों को नियुक्त किए जाने पर आपत्ति जताई थी।

सोना कॉमस्टार के चेयरमैन संजय कपूर का 12 जून को लंदन में पोलो खेलते समय निधन हो गया था।

उद्योग सूत्रों ने कहा कि रानी कपूर के अनुरोध के बावजूद कंपनी की एजीएम शुक्रवार को तय कार्यक्रम के अनुरूप ही आयोजित की गई।

इस मामले में टिप्पणी के लिए कंपनी को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला।

दिवंगत संजय कपूर की मां और सोना समूह की पूर्व चेयरपर्सन रानी कपूर ने 24 जुलाई के पत्र में कहा था कि उनके बेटे की पिछले महीने अचानक मृत्यु के बाद परिवार शोक में है जबकि कुछ लोग इसे परिवार की विरासत पर नियंत्रण करने के मौके के रूप में देख रहे हैं।

उन्होंने अपने बेटे की मौत को ‘अत्यंत संदिग्ध और अस्पष्ट परिस्थितियों’ में हुई बताते हुए कहा कि उन्होंने सोना कॉमस्टार के निदेशक मंडल में किसी भी व्यक्ति को नामित करने के लिए अपनी सहमति नहीं दी है।

रानी कपूर ने दावा किया कि उन्हें भावनात्मक रूप से कमजोर स्थिति में कई कागजात पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया था और उन्हें कभी भी उन दस्तावेजों की सामग्री के बारे में नहीं बताया गया था।

उन्होंने पत्र में यह भी कहा कि वह अपने दिवंगत पति सुरिंदर कपूर की वसीयत के अनुरूप उनकी संपत्ति की एकमात्र लाभार्थी हैं और इस हिसाब से वह सोना समूह की कंपनियों में एक प्रमुख शेयरधारक हैं।

कंपनी की एजीएम बैठक को लेकर दिए गए नोटिस में दिवंगत संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव कपूर को सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स के गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त करने का एक साधारण प्रस्ताव भी शामिल था।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles