मुंबई, 25 जुलाई (भाषा) महानगर के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मुंबई पुलिस के जोन आठ ने 1.54 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की चोरी और गुम हुई वस्तुएं उनके 227 असली मालिकों को लौटाईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त मनीष कलवानिया ने बताया कि ये वस्तुएं बीकेसी, खेरवाड़ी, निर्मल नगर, वकोला, विले पार्ले, सहार और हवाई अड्डा पुलिस थानों द्वारा लौटाई गईं, जो जोन आठ का हिस्सा हैं।
उन्होंने बताया कि इन वस्तुओं में मोबाइल फोन, आभूषण, वाहन, लैपटॉप और नकदी शामिल हैं, जो सभी प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पिछले कुछ महीनों में बरामद की गई थीं।
भाषा धीरज नरेश
नरेश