चेन्नई, 25 जुलाई (भाषा)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 जुलाई को तमिलनाडु के तुतुकुड़ी में 4,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के अलावा विभिन्न विकासात्मक पहलों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यहां जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
राज्य के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री, चोल राजा राजेंद्र चोल प्रथम के दक्षिण पूर्व एशिया के समुद्री अभियान के 1,000 वर्ष पूरे होने तथा गंगईकोंड चोलपुरम मंदिर के निर्माण के स्मरणोत्सव में भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री 27 जुलाई को तिरुचिरापल्ली में चोल राजा की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित आदि तिरुवथिरई उत्सव के भव्य समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे तथा सम्राट राजेंद्र चोल के सम्मान में एक स्मारक सिक्का जारी करेंगे।
यहां जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक तुतुकड़ी में वह हवाई अड्डे पर लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे और उसका अवलोकन करेंगे।
इसके मुताबिक प्रधानमंत्री दो रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राजमार्ग परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके तहत एनएच-36 का 50 किलोमीटर लंबा सेठियाथोप-चोलापुरम खंड चार लेन शामिल है।
भाषा धीरज नरेश
नरेश