अलीगढ़ (उप्र), 25 जुलाई (भाषा) अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सोनू चौधरी (32) के रूप में हुई, जो हरदुआगंज थाना क्षेत्र के अपने गांव कोंडरा से तालानगरी औद्योगिक परिसर जा रहा था।
चौधरी प्रभावशाली राजनीतिक नेताओं के साथ अपनी निकटता के लिए जाना जाता था।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को वह अपनी एसयूवी कार से जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो हथियारबंद लोगों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं।
पुलिस ने का कि गोलियां कार के शीशे को चीरती हुई निकल गईं और चौधरी को गहरी चोट आईं, इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन बदमाश भाग गए।
छर्रा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) धनंजय ने पत्रकारों को बताया कि घायल व्यक्ति को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हरदुआगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक धीरज यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस को अब तक पीड़ित के परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है।
भाषा सं आनन्द जोहेब
जोहेब