नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी)ने शुक्रवार को बताया कि उसने इस महीने की शुरुआत में फर्रुखाबाद जिले में पुलिस द्वारा कथित शारीरिक यातना दिए जाने के बाद एक व्यक्ति के खुदकुशी करने की खबरों पर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया है।
एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि यदि खबरों में दी गई जानकारी सही है, तो यह पीड़ित के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है।
बयान में कहा गया कि एनएचआरसी ने मीडिया में आई इन खबरों पर स्वत: संज्ञान लिया है कि उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में पुलिस द्वारा कथित शारीरिक यातना के बाद एक व्यक्ति ने 15 जुलाई, 2025 को आत्महत्या कर ली थी।
खबरों के मुताबिक व्यक्ति को उसकी पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने थाने बुलाया था।
आयोग ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
बयान में कहा गया, ‘‘16 जुलाई को मीडिया में आई खबरों के अनुसार, पीड़ित अपने पिता के साथ समझौता करने के लिए पुलिस थाने पहुंचा, लेकिन उसे प्रताड़ित किया गया और मामले को निपटाने के लिए रिश्वत की मांग की गई।’’
भाषा धीरज वैभव
वैभव