श्रीनगर, 25 जुलाई (भाषा) उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने शुक्रवार को श्रीनगर में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उपराज्यपाल और उप सेना प्रमुख ने केंद्र शासित प्रदेश में मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य पर चर्चा की।
प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘सेना के उप प्रमुख (रणनीति) और सैन्य संचालन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने श्रीनगर स्थित राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की।’
भाषा योगेश पवनेश
पवनेश