मुंबई, 25 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र सरकार के प्रशासनिक मुख्यालय मंत्रालय के परिसर में सातवीं मंजिल पर स्थित सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के कार्यालय की छत का एक छोटा सा हिस्सा गिर गया, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना दोपहर में उस समय हुई जब राज्य सचिवालय के एनेक्सी भवन में स्थित जीएडी कार्यालय में एक बैठक चल रही थी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘छत का एक छोटा सा हिस्सा गिर गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।’’
भाषा संतोष पवनेश
पवनेश