गयाजी (बिहार), 25 जुलाई (भाषा) बिहार के गयाजी जिले में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक जवान की कथित तौर पर उसके रिश्तेदारों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान संजय कुमार के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार यह घटना बृहस्पतिवार शाम वजीरगंज थाना क्षेत्र के बिहियां गांव में हुई।
पुलिस के एक बयान में कहा गया, ‘‘कुमार पर उसके ही रिश्तेदारों द्वारा हमला किए जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।’’
पुलिस ने घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया है।
भाषा शोभना पवनेश
पवनेश