28.9 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

स्पाइसजेट पांच बोइंग-737 विमान लेगी पट्टे पर

Newsस्पाइसजेट पांच बोइंग-737 विमान लेगी पट्टे पर

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने पांच बोइंग-737 विमानों को पट्टे पर लेने के लिए एक समझौते को अंतिम रूप दे दिया है।

शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ये विमान अक्टूबर में कंपनी के बेड़े में शामिल होंगे। इन विमानों को ‘डैम्प-लीज’ के आधार पर शामिल किया जा रहा है, जहां परिचालन दल संचालक और विमानन कंपनी के बीच साझा किए जाएंगे।

‘डैम्प-लीज’ के तहत एक विमानन कंपनी (पट्टा देने वाली) अपना विमान किसी दूसरी विमानन कंपनी (पट्टा लेने वाली) को किराये पर देती है। इस व्यवस्था में विमान के साथ आमतौर पर चालक दल के सदस्यों जैसे पायलट और सह-पायलट आदि को भी साझा किया जाता है।

विमानन कंपनी ने कहा कि उसने पांच बोइंग-737 विमानों को शामिल करने के लिए पट्टा समझौते को अंतिम रूप दे दिया है। वे अक्टूबर में बेड़े में शामिल होने वाले हैं और सर्दियों के मौसम के साथ-साथ 2026 की गर्मियों की शुरुआत में भी सेवा देंगे।

इसमें कहा गया, ‘‘ स्पाइसजेट अपने बेड़े को और बढ़ाने तथा घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय परिचालन को मजबूत करने के लिए अन्य पट्टादाताओं के साथ भी बातचीत कर रही है।’’

स्पाइसजेट, बोइंग 737 और क्यू-400 विमानों का संचालन करती है।

कंपनी ने अपने बेड़े में वर्तमान में सेवा मुहैया कराने वाले विमानों की संख्या का उल्लेख नहीं किया।

बेड़े पर नजर रखने वाली वेबसाइट प्लेनस्पॉटर डॉट नेट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, विमानन कंपनी के 24 जुलाई तक 20 विमान परिचालन में थे और विभिन्न कारणों से 33 विमान उड़ान नहीं भर रहे थे।

भाषा निहारिका रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles