जींद, 25 जुलाई (भाषा) हरियाणा के जींद में अज्ञात हमलावरों ने एक निजी अस्पताल के संचालक और भाजपा नेता के बेटे की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी तथा हमले में उसके साथ मौजूद दो अन्य लोग भी घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को सफीदों इलाके में घर लौट रहे विकास को हमलावरों ने घेर लिया और उस पर चाकू से कई बार वार किया, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।
सफीदों थाने के प्रभारी (एसएचओ) दिनेश कुमार ने बताया, ‘निजी अस्पताल के संचालक विकास की इस घटना में मौत हो गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि विकास पर चाकुओं से हमला किया गया था। हत्या की वजह का पता लगाया जा रहा है और मामले की जांच जारी है।’
मृतक के रिश्तेदारों ने पत्रकारों को बताया कि विकास इलाके के भाजपा के एक नेता का बेटा था और उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को पता चला है कि किसी ने विकास को घटनास्थल पर बुलाया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस हत्या के पीछे कोई पेशेवर दुश्मनी है।
विकास के एक परिजन ने कहा कि उसकी (विकास की) साजिश के तहत हत्या की गई है।
उन्होंने कहा कि परिवार ने प्रशासन को हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए एक दिन का समय दिया है, अन्यथा विकास के परिवार ने विरोध में इलाके की सड़कें जाम करने की चेतावनी दी है।
घटना के बाद विपक्षी नेताओं ने कथित तौर पर बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर नायब सिंह सैनी सरकार की आलोचना की।
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में हर तरफ ‘बेलगाम माफिया राज’ है।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘कानून का राज कायम रखने का भरोसा अब खत्म हो गया है।’
उन्होंने कहा, ‘…यहां तक कि भाजपा के लोग भी अब गुंडों, अपराधियों और माफिया के आतंक से सुरक्षित नहीं हैं।’
सुरजेवाला ने कहा, ‘हर रोज, हर तरफ़ हरियाणा में हत्या और गंभीर अपराध की घटनाओं से पूरा प्रदेश भय और आतंक के साए में जीने को मजबूर है।’
भाषा योगेश नरेश
नरेश