28.9 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

सांसद सुब्बा ने उत्तरी सिक्किम के लिए वैकल्पिक राजमार्ग के निर्माण में तेजी लाने का आग्रह किया

Newsसांसद सुब्बा ने उत्तरी सिक्किम के लिए वैकल्पिक राजमार्ग के निर्माण में तेजी लाने का आग्रह किया

गंगटोक, 25 जुलाई (भाषा) सिक्किम से लोकसभा सदस्य इंद्र हंग सुब्बा ने शुक्रवार को नई दिल्ली में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से मुलाकात कर राज्य के उत्तरी भाग तक एक वैकल्पिक राजमार्ग के निर्माण में तेजी लाने के लिए हस्तक्षेप की मांग की।

एक बयान में बताया गया कि सुब्बा ने प्रस्तावित मार्ग के सामरिक, विकासात्मक व मानवीय महत्व पर प्रकाश डाला और इस बात पर जोर दिया कि चुंगथांग व लाचेन के रास्ते गंगटोक व जीमा के बीच मौजूदा संपर्क मार्ग लगातार भूस्खलन, मौसम संबंधी व्यवधानों और दुर्गम भूभाग के कारण अत्यधिक संवेदनशील बना हुआ है।

सुब्बा ने मंत्री को बताया कि उन्होंने हाल ही में उत्तरी सिक्किम में सड़क अवसंरचना से जुड़ी चुनौतियों पर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के साथ विस्तृत चर्चा की थी।

बयान में बताया गया कि बीआरओ ने प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए तत्परता दिखाई है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि रक्षा मंत्रालय से समय पर मिलने वाला सहयोग राज्य सरकार के लिए जरूरी मंजूरियों और कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए महत्वपूर्ण होगा।

सुब्बा ने कहा, “वर्तमान स्थिति में उत्तरी सिक्किम जाने वाली सड़क जर्जर हालत में है, जिससे अक्सर स्थानीय समुदाय आवश्यक सेवाओं से महरूम रह जाते हैं और रक्षा तैयारियां प्रभावित होती हैं।”

उन्होंने कहा, “एक वैकल्पिक राजमार्ग साल भर आवाजाही सुनिश्चित करेगा, क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देगा और आस-पास के संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्रों को देखते हुए एक महत्वपूर्ण रणनीतिक मार्ग की भूमिक निभाएगा।”

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles