बदायूं (उप्र) 25 जुलाई (भाषा) बदायूं जिले के उझानी थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर ट्रैक्टर की टक्कर लगने से कांवड़ ले जा रहे नाबालिग की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए।
इस घटना से नाराज कांवड़ियों ने टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर में कथित तौर पर आग लगा दी और सड़क जाम कर दी। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने मामला शांत कर यातायात बहाल करवाया।
उझानी क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अपने जत्थे के साथ कांवड़ लेने जा रहा अंकित (14) बुटला मोड़ दोपहर करीब तीन बजे सड़क किनारे आराम कर रहा था, तभी कांवड़ियों के दूसरे जत्थे के ट्रैक्टर ने अंकित के ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी।
सीओ ने बताया कि टक्कर लगने के कारण आराम कर रहे अंकित व उसके साथी अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गए, जिससे अंकित की मौके पर मृत्यु हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
उन्होंने कहा कि हादसे के बाद गुस्साए अंकित के जत्थे ने दूसरे जत्थे की ट्रैक्टर-ट्रॉली में आग लगा दी और सड़क जाम कर दी। दोनों गुटों में संघर्ष के दौरान कुछ लोगों को मामूली चोट भी आई हैं।
सीओ ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया और जाम खुलवाया।
भाषा सं आनन्द जोहेब
जोहेब