28.9 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ को 146.90 गुना अभिदान

Newsजीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ को 146.90 गुना अभिदान

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) लैपटॉप और डेस्कटॉप की मरम्मत कर बिक्री करने वाली जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को शेयर बिक्री के तीसरे और अंतिम दिन तक 146.90 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 460.43 करोड़ रुपये के आईपीओ में 1,41,88,644 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 2,08,43,32,446 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 266.21 गुना अभिदान प्राप्त हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 226.45 गुना अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के मामले में 45.32 गुना अभिदान मिला।

जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 138 करोड़ रुपये जुटाए थे।

इसका मूल्य दायरा 225-237 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर, कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,700 करोड़ रुपये से अधिक का है।

आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों के निर्गम और प्रवर्तकों द्वारा 25.5 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री शामिल है।

नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज भुगतान, कार्यशील पूंजी की जरूरतों के वित्तपोषण और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

भाषा अनुराग रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles