32.4 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

पुणे में सीबीआई ने एक साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़ किया, तीन गिरफ्तार

Newsपुणे में सीबीआई ने एक साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़ किया, तीन गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने विदेशी नागरिकों से करोड़ों रुपयों की ठगी करने वाले एक साइबर अपराध गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोह मुख्य रूप से अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाकर कॉल और ‘वीओआईपी स्पूफिंग’ के जरिए करीब तीन-चार करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है।

बृहस्पतिवार को शुरू हुई और शुक्रवार को जारी रही व्यापक कार्रवाई में एजेंसी ने पुणे और मुंबई में सात स्थानों पर छापे मारे।

बृहस्पतिवार से शुक्रवार तक जारी रही एक व्यापक कार्रवाई में, एजेंसी ने पुणे और मुंबई में सात स्थानों पर छापे मारे।

अधिकारियों ने बताया कि डिजिटल उपकरणों के अलावा, टीम ने 150 ग्राम से ज़्यादा संदिग्ध मादक पदार्थ, 27 मोबाइल फोन और 17 लैपटॉप से आपत्तिजनक डिजिटल सबूत, साथ ही 1.60 लाख रुपये की अज्ञात नकदी भी बरामद की।

उन्होंने बताया कि एजेंसी ने अमित दुबे, तरुण शेनाई और गोंसाल्वेस सावियो को गिरफ्तार किया, जिन्हें मुंबई में सीबीआई की एक विशेष अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने उन्हें 30 जुलाई तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles