23.4 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

गुजरात : महिसागर पुल हादसे के पीड़ितों के परिजन ‘न्याय’ के लिए राहुल गांधी से मिले

Newsगुजरात : महिसागर पुल हादसे के पीड़ितों के परिजन ‘न्याय’ के लिए राहुल गांधी से मिले

आणंद (गुजरात), 26 जुलाई (भाषा) गुजरात में इस महीने की शुरुआत में महिसागर नदी पर पुल ढहने की घटना के कुछ पीड़ित परिवारों ने शनिवार को यहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात कर ‘‘न्याय’’ दिलाने की मांग की और लोकसभा में विपक्ष के नेता ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया। इस घटना में 20 लोगों की मौत हो गई थी।

नौ जुलाई को वडोदरा जिले के गंभीरा गांव के पास 40 साल पुराने पुल का एक हिस्सा ढह जाने से कई वाहन महिसागर नदी में गिर गए, जिससे 20 लोगों की मौत हो गई।

राहुल गांधी भाजपा शासित गुजरात की अपनी एक दिवसीय यात्रा के तहत राज्य के आणंद जिले में थे।

पुल ढहने की घटना के पीड़ित परिवारों के सदस्य जितोदिया में गांधी से मिलने आए।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता हिरेन बैंकर ने कहा कि सात पीड़ित परिवारों के सदस्य राहुल गांधी से (कार्यक्रम स्थल पर) मिलने आए थे, लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए उन्हें प्रवेश देने से इनकार कर दिया कि उनके पास कोई अनुमति नहीं है।

उन्होंने कहा कि जब गांधी को उनके बारे में पता चला, तो उन्होंने पुलिस से पीड़ित परिजनों को मिलने आने देने के लिए कहा।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘परिवार के सदस्यों ने गांधी को बताया कि गुजरात की भाजपा सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण लोगों की जान गई। उन्होंने कहा कि प्रशासन को उस पुल पर यातायात की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी जिसके ढहने का खतरा था।’’

उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवारों के सदस्यों ने राहुल गांधी से ‘‘न्याय’’ दिलाने में मदद मांगी।

प्रवक्ता के मुताबिक, गांधी ने उनसे कहा कि कांग्रेस उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ेगी और उन्हें हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles