23.4 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

भारत-ब्रिटेन एफटीए से किसानों, बुनकरों और युवाओं के लिए खुलेगा वैश्विक बाजार: मुख्यमंत्री साय

Newsभारत-ब्रिटेन एफटीए से किसानों, बुनकरों और युवाओं के लिए खुलेगा वैश्विक बाजार: मुख्यमंत्री साय

रायपुर, 26 जुलाई :भाषा: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को भारत की वृद्धि यात्रा का नया अध्याय बताया है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के प्रति आभार जताया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि यह समझौता न केवल भारत के आर्थिक क्षितिज को विस्तार देगा, बल्कि छत्तीसगढ़ जैसे विशेष रूप से कृषि, शिल्प, लघु और कुटीर उद्योगों पर आधारित राज्यों को वैश्विक व्यापार का हिस्सा बनने का ऐतिहासिक अवसर प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा, “भारत-ब्रिटेन एफटीए से भारत के 99 प्रतिशत निर्यात उत्पादों को ब्रिटेन में शुल्क मुक्त पहुंच मिलेगी। इससे किसानों, एमएसएमई, हस्तशिल्पियों, बुनकरों और पारंपरिक उत्पादों को सीधे लाभ मिलेगा। इस समझौते से अनुमानित 23 अरब डॉलर के नए व्यापार के अवसर खुलेंगे।”

साय ने विश्वास जताया कि यह समझौता छत्तीसगढ़ के लिए कृषि को बल, उद्योग को संबल और युवाओं को नए रोजगार के अवसर देगा।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार स्थानीय उत्पादकों को वैश्विक मानकों के अनुरूप तैयार करने के लिए विशेष प्रशिक्षण, गुणवत्ता नियंत्रण और निर्यात सहायता केंद्रों की स्थापना पर कार्य कर रही है।

साय ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उनके दूरदर्शी नेतृत्व, आर्थिक सुधारों और ‘वोकल फॉर लोकल’ को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

भाषा संजीव जितेंद्र अनुराग

अनुराग

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles