23.4 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

झालावाड़ स्कूल भवन ढहने पर एनएचआरसी ने राजस्थान सरकार को नोटिस दिया

Newsझालावाड़ स्कूल भवन ढहने पर एनएचआरसी ने राजस्थान सरकार को नोटिस दिया

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने शनिवार को कहा कि उसने राजस्थान सरकार और झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक को जिले में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने की घटना के मद्देनजर नोटिस जारी किया है। इस हादसे में सात छात्रों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

एनएचआरसी ने घटना के संबंध में दो हफ्ते में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

शुक्रवार सुबह झालावाड़ जिले के पिपलोदी सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा सुबह प्रार्थना से पहले ढह गया, जिससे सात बच्चों की मौत हो गई और 25 से अधिक घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि उसने “मीडिया की खबरों पर स्वतः संज्ञान लिया है कि 25 जुलाई को राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से सात बच्चों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए।”

कथित तौर पर, स्थानीय लोगों ने जिला अधिकारियों को “स्कूल भवन की जर्जर हालत” के बारे में सूचित किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

आयोग ने कहा है कि अगर मीडिया रिपोर्ट की सामग्री सही है, तो यह मानवाधिकार उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठाती है।

बयान में कहा गया, “इसलिए, न्यायालय ने राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव और झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।”

मानवाधिकार आयोग ने कहा कि रिपोर्ट में घायल छात्रों के स्वास्थ्य की स्थिति के साथ-साथ मृतकों के परिजनों को दिए गए मुआवजे (यदि कोई हो) का विवरण भी शामिल होने की उम्मीद है।

भाषा

प्रशांत माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles