हैदराबाद/अमरावती, 26 जुलाई (भाषा) हैदराबाद के निकट शनिवार को एक कार दुर्घटना में आंध्र प्रदेश पुलिस के दो डीएसपी की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए।
दुर्घटना के समय पुलिस अधिकारी आधिकारिक ड्यूटी पर विजयवाड़ा से हैदराबाद जा रहे थे।
हैदराबाद से लगभग 50 किलोमीटर दूर चौटुप्पल में आगे जा रहे एक वाहन के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे उनकी कार टकराने से बचने की कोशिश में डिवाइडर से टकरा गई।
पुलिस ने बताया कि सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद कार सड़क के दूसरी ओर जा गिरी और सामने से आ रहे एक वाहन से टकरा गई।
आंध्र प्रदेश पुलिस की खुफिया सुरक्षा शाखा में कार्यरत दो पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और वाहन चालक घायल हो गए।
घायलों का एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
एक पुलिस अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि दोनों डीएसपी (चक्रधर राव और संथा राव) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि संथा राव को मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के हैदराबाद हवाई अड्डे से सिंगापुर प्रस्थान से संबंधित ड्यूटी सौंपी गई थी।
मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार और कई अन्य लोगों ने दुर्घटना में दोनों अधिकारियों की मौत पर शोक व्यक्त किया।
नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि खुफिया और सुरक्षा शाखा में कार्यरत दो डीएसपी (चक्रधर राव और संथा राव) की यदाद्री जिले के चौटुप्पल मंडल के बैठापुरम गांव में एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई।’
नायडू ने कहा, ‘उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।’
डीएसपी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए संजय कुमार ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
भाषा
शुभम रंजन
रंजन