भुवनेश्वर, 26 जुलाई (भाषा) ओडिशा के नयागढ़ जिले में शनिवार को दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब खुर्दा-बोलांगीर राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर तकारा चक के पास दोनों ट्रकों ने एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश की।
एक अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि एक वाहन पलट गया, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घायलों को दासपल्ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
भाषा रंजन शोभना
शोभना