हापुड़ (उप्र), 26 जुलाई (भाषा) हापुड़ जिले के पिलखुवा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक अनियंत्रित ऑटो रिक्शा के एक खड़े ट्रक से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, शनिवार शाम एक ऑटो-रिक्शा हापुड़ से पिलखुवा जा रहा था, तभी उसकी टक्कर एक ट्रक से हो गई।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई।
पिलखुआ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनीता चौहान ने बताया कि मृतकों की पहचान हापुड़ निवासी कुसुम (62) और मेरठ निवासी फैसल (21) के रूप में हुई है। घायलों में सागर, आस्था और उनका बेटा दक्ष शामिल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं आनन्द
रंजन
रंजन