लखनऊ, 26 जुलाई (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि जब संविधान बचेगा तभी आरक्षण बचेगा, क्योंकि संविधान ही ढाल है, संविधान ही कवच है।
सपा मुख्यालय से जारी एक बयान के अनुसार पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देशानुसार आरक्षण दिवस 26 जुलाई को संविधान मान स्तंभ दिवस के रूप में शनिवार को राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश भर में पार्टी के जिला और महानगर कार्यालयों में मनाया गया।
यादव ने कहा, “भारत के संविधान की प्रति के सानिध्य में संविधान मानस्तंभ स्थापना दिवस आयोजित करके हम ‘सामाजिक न्याय‘ व समता-समानता‘ और आरक्षण को बचाए-बनाए रखने का अपना संकल्प दोहरा रहे है।”
उन्होंने कहा कि जब संविधान बचेगा तभी आरक्षण बचेगा, क्योंकि संविधान ही ढाल है, संविधान ही कवच है।”
भाषा आनंद रंजन
रंजन