33.8 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

अमेरिका: वॉलमार्ट में चाकू से किए गए हमले में 11 लोग घायल, छह की हालत गंभीर; संदिग्ध हिरासत में

Newsअमेरिका: वॉलमार्ट में चाकू से किए गए हमले में 11 लोग घायल, छह की हालत गंभीर; संदिग्ध हिरासत में

ट्रैवर्स सिटी (अमेरिका), 27 जुलाई (एपी) अमेरिका की ट्रैवर्स सिटी के वॉलमार्ट स्टोर में शनिवार को कम से कम 11 लोगों पर चाकू से हमला किया गया, जिनमें से छह की हालत गंभीर है। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्राधिकारियों ने बताया इस मामले में संदिग्ध हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है।

ग्रैंड ट्रैवर्स काउंटी के शेरिफ माइकल शीया ने संवाददाताओं को बताया कि इस हमले में कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं।

ट्रैवर्स सिटी से लगभग 25 मील दूर ऑनर में रहने वाली 36 वर्षीय टिफनी डेफेल ने बताया कि जब वह पार्किंग स्थल पर थीं तभी उन्होंने अपने आस-पास अफरा-तफरी मची देखी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह वाकई डरावना था। मैं और मेरी बहन बहुत घबरा गए थे।’’

‘मुनसन हेल्थकेयर’ ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उत्तरी मिशिगन स्थित इस अस्पताल में 11 लोगों का इलाज किया जा रहा है।

अस्पताल की प्रवक्ता मेगन ब्राउन ने बताया कि सभी लोग चाकू लगने से घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात तक छह घायलों की हालत नाजुक थी और पांच की हालत गंभीर थी।

मिशिगन राज्य पुलिस ने बताया कि संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। शीया ने बताया कि संदिग्ध संभवत: मिशिगन का निवासी है लेकिन उन्होंने और जानकारी देने से इनकार कर दिया।

गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर ने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

वॉलमार्ट ने एक बयान में कहा कि वह जांच में कानून प्रवर्तन एजेंसी का सहयोग कर रहा है।

बयान में कहा गया, ‘‘इस तरह की हिंसा अस्वीकार्य है। हमारी संवेदनाएं घायलों के साथ हैं और हम त्वरित कार्रवाई के लिए बचावकर्मियों के आभारी हैं।’’

एपी सिम्मी प्रीति

प्रीति

प्रीति

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles