33.8 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

विस्टाडोम कोच वाली नयी ‘टॉय ट्रेन’ मुंबई के एसजीएनपी में फिर से पटरी पर दौड़ेगी

Newsविस्टाडोम कोच वाली नयी ‘टॉय ट्रेन’ मुंबई के एसजीएनपी में फिर से पटरी पर दौड़ेगी

मुंबई, 27 जुलाई (भाषा) मुंबई के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान (एसजीएनपी) में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही ‘वन रानी’ नाम की ‘टॉय ट्रेन’ नवीनीकरण के बाद अपने विस्टाडोम डिब्बों के साथ जल्द ही फिर पटरी पर दौड़ेगी और महानगर के मध्य स्थित जंगल के बीचों-बीच मनोरम सवारी का अनुभव मुहैया कराएगी।

उद्यान में कांच की छतों और चौड़ी खिड़कियों वाली पहली ‘विस्टाडोम टॉय ट्रेन’ का परीक्षण 30 जून, 2025 को शुरू हुआ था और पूर्ण क्षमता वाला सफल परीक्षण पांच जुलाई को हुआ। दैनिक तकनीकी सत्यापन 25 जुलाई को संपन्न हुआ।

केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय सांसद पीयूष गोयल के कार्यालय के अनुसार, ट्रेन की सेवाएं चार साल पहले निलंबित की गई थी और इस ट्रेन को एसजीएनपी के पर्यटकों के लिए जल्द ही फिर से चलाए जाने की उम्मीद है। गोयल ने मुंबई के उपनगरीय बोरीवली में मध्य स्थित इस राष्ट्रीय उद्यान में इस प्रतिष्ठित ट्रेन की सेवा पुन: शुरू करने की कोशिशों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

मूल वन रानी ‘टॉय ट्रेन’ 1974 में शुरू की गई थी। टाटा समूह द्वारा प्रायोजित यह ट्रेन यह एक छोटी लाइन (762 मिलीमीटर) पर चलने वाली लोकप्रिय ट्रेन थी।

पीले रंग की यह रेलगाड़ी तीन डिब्बों के साथ शुरू हुई थी और यह जल्द ही एसजीएनपी आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र बन गई।

मई 2021 में चक्रवात तौकते के कारण पटरियों और आसपास की वनस्पति को व्यापक नुकसान पहुंचने के बाद इसका संचालन रोक दिया गया था।

गोयल के कार्यालय ने एक बयान में बताया कि नयी विस्टाडोम ‘वन रानी’ चार डिब्बों वाली एक बैटरी चालित ट्रेन होगी और डीजल-चालित मूल ट्रेन की तुलना में पर्यावरण के लिए अधिक अनुकूल होगी।

भाषा सिम्मी अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles