नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने बिहार में नवीकरणीय ऊर्जा और बैटरी ऊर्जा भंडारण परियोजनाएं (बीईएसएस) स्थापित करने की योजना बनाई है। इस कदम से कंपनी का पोर्टफोलियो और स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में उपस्थिति बढ़ेगी।
कंपनी ने अपनी योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए बिहार राज्य बिजली उत्पादन कंपनी लिमिटेड (बीएसपीजीसीएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) ने शनिवार को बयान में कहा कि बीएसपीजीसीएल के साथ इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य बिहार में कार्बन उत्सर्जन को कम करना और ऊर्जा बदलाव के लिए बैटरी ऊर्जा भंडारण परियोजनाओं और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का विकास करना है।
इस समझौते पर एनजीईएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सरित माहेश्वरी और बीएसपीजीसीएल के तकनीकी निदेशक अब्देश कुमार सिंह ने बिहार सरकार के ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।
एनजीईएल, एनटीपीसी की हरित व्यावसायिक पहल के लिए प्रमुख कंपनी है और यह नई के साथ पुरानी परियोजनाओं के विस्तार पर भी काम करती है।
कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2031-32 तक 60 गीगावाट के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एनटीपीसी की हरित ऊर्जा यात्रा में बड़ा योगदान करना है।
भाषा अजय अजय
अजय